मुलायम ने लोहिया ट्रस्ट से रामगोपाल को हटाया, शिवपाल नए सचिव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 सितम्बर 2017, 5:47 PM (IST)

लखनऊ। सपा के संरक्षक और लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को अपने भाई और सपा नेता रामगोपाल यादव को ट्रस्ट के सचिव पद से हटा दिया है। इसके बाद शिवपाल यादव को सचिव बनाया गया। यह फैसला लखनऊ में गुरुवार को लोहिया ट्रस्ट की बैठक में किया गया। इस फैसले के बाद समाजवादी परिवार की रार एक बार फिर से सामने आ गई और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर एक बार फिर उथल पुथल की आशंका हो गई है।

समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन भी होना है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव ने हिस्सा लिया। इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्य के तौर पर भगवती सिंह, राजेश यादव भी बैठक में शामिल हुए।

अखिलेश और रामगोपाल नहीं पहुंचे बैठक में
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव बैठक में नहीं आए। ट्रस्ट की बैठक में प्रबंध कार्यसमिति को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि बैठक से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि रामगोपाल यादव को ट्रस्ट से बाहर किया जा सकता है।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे