कैसे अपनी त्वचा का पालनपोषण करें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 सितम्बर 2017, 3:00 PM (IST)

अगर खूबसूरती की बात करें तो बॉलीवुड की हर अभिनेत्रियां अपना अलग अंदाज और जलवा देखने को मिलता है। हसीनाओं की तरह सुंदर व बेदाग दिखें। पर क्या आपको पता है कि फिल्मों में अभिनेत्रियों को खूबसूरत दिखाने में घरेलू उपायों का बहुत बडा रोल है। हर औरत की यही तमन्ना होती है कि वह हमेशा जवान और खूबसूरत बनी रहे।
खूबसूरत रूप-रंग पाने की इच्छा रखते हैं...क्या आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा नितांत सुंदर दमकती हुई हो, तो खुश हो जाइये क्योंकि हम बताएंगे कि कैसे अपनी त्वचा का पालनपोषण करें और इसे कैसे सुरक्षित रखें ताकि यह बिलकुल वैसी ही तारो-ताजा लगे जैसे आप सुबह आईन में देखते हैं, तब लगती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच खीरे का रस और थोडी-सी शुद्ध बेन्जोइन, इन तीनों को ठीक से मिलाकर इससे चेहरा साफ करें। यह घोल चेहरे की सफाई के साथ रोमछिद्रों को संकुचित भी करता है।

ये भी पढ़ें - महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!

एक चम्मच सिरके को एक चम्मच पानी में मिलाकर रूई के फाहे से चेहरे पर लगाने से खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - कुछ राज जिनकों आप दफन कर लें सीने में नहीं तो...

खुले रोमछिद्रों पर स्ट्रोबेरी का गूदा लगाएं। यह खुले रोमछिद्रों को दूर करने में काफी कारगर साबित होता है।

ये भी पढ़ें - महिलाओं को करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये टिप्स

एक चम्मच खीरे का रस, एक अंडे की सफेदी, एक चम्मच नींबू का रस तथा चुटकी भर कालीमिर्च। इन सबको मिलाकर ठीक से फेंट लें। इसे चेहरे पर उबटन कीतरह लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह खुले रोमछिद्रों को बंद करता है।

ये भी पढ़ें - घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा