युवी की मां ने कहा, किसी को यह पूछने का हक नहीं है कि...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 सितम्बर 2017, 2:33 PM (IST)

नई दिल्ली। एक समय भारतीय वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह इस समय वापसी की राह तक रहे हैं। उन्हें इसी साल इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी और फिर वेस्टइंडीज की धरती पर खेलने का मौका मिला था।

हालांकि फॉर्म में नहीं होने से उन्हें श्रीलंका नहीं ले जाया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के लिए भी उन्हें नजरंदाज कर दिया गया। युवी के चयन नहीं होने का कारण उनके अनफिट होने को भी बताया जा रहा है।

इस बीच एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए युवराज की मां शबनम सिंह ने कहा कि वह टीम में नहीं चुने जाने से निराश है, लेकिन वह हार नहीं मानने वाला खिलाड़ी है। युवी फिटनेस पर काम कर वापसी करेगा। शबनम ने युवराज के भविष्य को लेकर कहा कि किसी को यह पूछने का हक नहीं है कि वह कब रिटायर हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

युवराज को अब कुछ साबित नहीं करना है। वह विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था और पिछले साल आईपीएल जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद में भी था। खेल के प्रति उसका प्रेम ही है जो उसे देश के लिए खेलने की प्रेरणा देता है। जब युवी को लगेगा कि उसे संन्यास ले लेना चाहिए तभी वह ऐसा करेगा। शबनम ने कोहली के कप्तान बनने के बाद जिस तरह टीम फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही है, उसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट ने हमेशा ही युवी को सपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें - 48 के हुए शेन वार्न, भारत ने खूब ठोका, ये 5 देश रहे पसंदीदा