युवी के इन 2 रिकॉर्ड को हुए 10 साल पूरे, आज भी कायम, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 सितम्बर 2017, 3:46 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के ऑलराउंडर युवराज सिंह प्रशंसकों के दिलों में खास जगह रखते हैं। युवराज ने टी20 और वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को खिताब दिलाने में विशेष भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे गजब की जीवट क्षमता दिखा कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके हैं। आज का दिन युवराज और उन्हें चाहने वालों के दिलो-दिमाग में बसा हुआ है।

दरअसल ठीक 10 साल पहले आज ही के दिन यानी 19 सितंबर 2007 को युवराज ने डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप के मुकाबले में दो विश्व रिकॉर्ड बनाए थे, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। युवराज ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने के साथ 12 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

युवराज की 16 गेंदों पर तीन चौकों व सात छक्कों की मदद से 58 रन की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 218 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 200 रन ही बना सकी।

अब हम नजर डालते हैं अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बनाए गए 5 और सबसे तेज अर्धशतकों पर :-

ये भी पढ़ें - भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम है यह खास रिकॉर्ड, देखें...

कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)

कब : 10 जनवरी 2016
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : श्रीलंका
50 रन के लिए खेलीं गेंदें : 14
पारी का विवरण : नाबाद 50 रन, 14 गेंद, 1 चौका, 7 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 60 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

कब : 24 मार्च 2012
कहां : दुबई
विरुद्ध : अफगानिस्तान
50 रन के लिए खेलीं गेंदें : 17
पारी का विवरण : 79 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के
नतीजा : आयरलैंड 7 गेंदों पहले 5 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - 48 के हुए शेन वार्न, भारत ने खूब ठोका, ये 5 देश रहे पसंदीदा

स्टीफन माईबर्ग (नीदरलैंड)

कब : 21 मार्च 2014
कहां : सिलनेट
विरुद्ध : आयरलैंड
50 रन के लिए खेलीं गेंदें : 17
पारी का विवरण : 63 रन, 23 गेंद, 4 चौके, 7 छक्के
नतीजा : नीदरलैंड 37 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं विश्व एकादश के ये 14 स्टार क्रिकेटर

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

कब : 9 जनवरी 2015
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
50 रन के लिए खेलीं गेंदें : 17
पारी का विवरण : 77 रन, 31 गेंद, 5 चौके, 8 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 4 गेंदों पहले 4 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 23 फरवरी 2010
कहां : सिडनी
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
50 रन के लिए खेलीं गेंदें : 18
पारी का विवरण : 67 रन, 29 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 50 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता

नोट : ग्लेन मेक्सवैल भी 18 गेंदों पर फिफ्टी पूरे कर चुके हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार यह कमाल किया है।

ये भी पढ़ें - 16 ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल को इन 7 मौकों पर मिली हार