रायन: स्कूल तो खुल गई लेकिन अभिभावकों-बच्चों के मन में बैठा यह डर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 सितम्बर 2017, 1:52 PM (IST)

गुरुग्राम। रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। हांलांकि प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में स्कूल के बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंडक्टर अशोक ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। प्रद्युम्न की हत्या ने पूरे देश के अभिभावकों के मन में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न खडा कर दिया है। प्रद्युम्न की हत्या के बाद पूरे देश में अभिभावक स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। अभिभावकों का मानना है कि अगर ऐसी बडी स्कूल में एक छात्र की निर्मम हत्या हो सकती है तो वे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किस पर विश्वास करें। ज्ञातव्य है कि 8 सितम्बर को 7 वर्षीय प्रद्युम्न की स्कूल के टॉयलेट में गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी।

प्रद्युम्न की हत्या के बाद आज सोमवार को 9 दिन बाद रायन इंटरनेशनल स्कूल खुला लेकिन वहां बच्चों की संख्या कम नजर आई। कई बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के बाद से डरे हुए हैं। सिर्फ बच्चे ही नहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। आज सुबह 9 दिन बाद जब स्कूल खुला को अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। हांलांकि घटना के बाद स्कूल में सुरक्षा का स्तर बढा दिया गया है लेकिन फिर भी ज्यादातर बच्चों को प्रद्युम्न की मौत का मंजर याद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि स्कूल के कई बच्चों ने प्रद्युम्न को टॉयलेट के बाहर लहुलुहान हालत में देखा था। जिन बच्चों ने वो मंजर देखा होगा वो उनको आज भी दृश्य डरा रहा होगा। कई बच्चे तो अब उस स्कूल में प्रवेश करने से भी डर रहे हैं। आज सुबह जब एक अभिभावक अपने बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे तो वह बच्ची रोने लगी।

दरअसल वह बच्ची स्कूल में जाने से डर रही थी। इस पर बच्ची को परिजन वापस घर ले गए। वहीं कई परिजन अपने बच्चों को अब उस स्कूल में नहीं पढाना चाहते। इस वजह से कई परिजन आज स्कूल से अपने बच्चों की टीसी लेने पहुंचे।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी