कश्मीर राग अलापने वाले पाक पर भारत का तंज, मियां की दौड़ मस्जिद तक...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 6:23 PM (IST)

न्यूयॉर्क। आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बना पाकिस्तान लगातार कश्मीर राग अलापता रहता है। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि मियां की दौड़ मस्जिद तक। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे को उठाने के फैसले पर भारत ने उसे उर्दू के एक मुहावरे का प्रयोग करते हुए करारा जवाब दिया है। यूएन महासभा में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे को उठाने के फैसले पर भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि उसका यह फैसला मियां की दौड़ मस्जिद तक की तरह है। अकबरुद्दीन के मुताबिक, भारत सोमवार से शुरू होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में प्रगतिशील, फॉरवर्ड लुकिंग अजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

जब अकबरुद्दीन से पाकिस्तान द्वारा यूएन महासभा में कश्मीर मुद्दे उठाने की योजना से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम अपनी अप्रोच को साफ कर चुके हैं, जो कि प्रगतिशील है। दूसरी तरफ ऐसे देश भी हैं, जो कल के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, इस तरह लोग कल के ही लोग हैं। अकबरुद्दीन ने कहा, अगर पाकिस्तान एक ऐसे मुद्दे पर फोकस करता है, जो पिछले कई दशकों से संयुक्त राष्ट्र की बातचीत की मेज पर भी नहीं रहा है, तो उनका ऐसा करना मियां की दौड़ मस्जिद तक की तरह होगा। इसके अलावा अकबरुद्दीन ने कहा, 40 सालों से इस मुद्दे पर (कश्मीर मुद्दे पर) संयुक्त राष्ट्र में औपचारिक रूप से चर्चा भी नहीं हुई है। अगर कोई इसे उठाता तो वह वक्त ही बर्बाद करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में जम्मू एवं कश्मीर पर अपेक्षित पाकिस्तानी अभियान के बारे में एक सवाल के जवाब में सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने दशकों से इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है और इसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बीते कल के मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वे बीते कल वाले लोग होते हैं। अगर वे ऐसा ही होना चाहते हैं, तो यही सही। अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत एक प्रेरणादायक एजेंडे और प्रगतिशील दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करेगा।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े