एमबीएस अस्पताल में हंगामा, भामाशाह कार्ड होने पर भी इलाज नहीं करने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 2:52 PM (IST)

कोटा। एमबीएस अस्पताल के भामाशाह काउंटर पर मरीज के परिजनों और अस्पताल कर्मी के बीच जमकर हंगामा हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। दरसअल नयापुरा इलाके में रहने वाला मनीष का रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती था। बताया जा रहा है कि परिजनों के पास भामाशाह कार्ड भी था जिसमें इलाज के लिए अस्पताल परिसर में बने भामाशाह काउंटर पर रसीद कटवानी थी। दो दिन बीत जाने के बाद काउंटर कर्मी ने भामाशाह कार्डधारी को रसीद काटने से मना कर दिया, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

काउंटर पर मौजूद अस्पताल कर्मचारी का कहना है कि मरीज के परिजनो में से एक व्यक्ति ने अंदर आकर उनके साथ मारपीट की, साथ ही अपशब्द भी कहे। जिसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया, लेकिन उसके बाद भी एक युवक नहीं माना ओर पुलिसकर्मीयों पर ही मारपीट के आरोप लगा दिए। हंगामा ज्यादा बढता देख नयापुरा थाना पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। फिलहाल नयापुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे