जल निगम की कार्यप्रणाली पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 2:14 PM (IST)



झांसी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आयुक्त सभागार में मासिक विकास कार्यों के प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी गुणात्मक कार्य करें। आंकड़ेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल निगम की ऐसी परियोजनाएं जहां धनराशि पूरी व्यय कर ली और कार्य पूर्ण नहीं है उनका सत्यापन कराया जाए। जनपद में जल निगम के कार्यो की प्रगति संतोषजनक नहीं है। राशन कार्डों के सत्यापन जहां एक भी अपात्र नहीं मिला उन ग्राम सभाओं में पुन: सत्यापन कराया जाए।
मंडलायुक्त ने जनपद में अधिक डिफाल्टर प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त किया। झांसी के कारण शासन स्तर पर मंडल पीछे है। उन्होंने रेकिंग सुधारने के लिए सुझाव दिया। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने झांसी में सात गाड़ी 108 एम्बुलेंस आफ रोड होने पर जवाब तलब किया। उन्होंने एडी हेल्थ को जिलों में एमओआईसी के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। वहीं पीएचसी, सीाएचसी स्तर पर सीएमओं को बैठक करने का सुझाव दिया।
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के संबध में मंडलायुक्त ने कहा कि अध्यापक घर-घर जाकर बच्चों को एकत्र कर स्कूल लाएं। ऐसे स्कूल जहां एक से अधिक अध्यापक हैं, प्रत्येक दिवस अलग -अलग क्रम गांव जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति पाई जाएगी तो अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने अभिभावक मीटिंग करने के निर्देश दिये। इस मौके पर डीआईजी जवाहर, डीएम कर्ण सिंह चौहान, ललितपुर डीएम मानवेंद्र सिंह, जालौन डीएम मन्नान अख्तर, सीडीओ ए दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे