अग्रवाल समाज करौली की ओर से रक्तदान शिविर, श्रवण यंत्र का वितरण

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 1:29 PM (IST)

करौली। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज करौली की ओर से रविवार को यहां अग्रवाल समाज सदन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एव ईएनटी शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष कमलेश कुमारी थी। शिविर में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया तथा जरूरतमंद मरीजों को श्रवण यंत्र भी वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अग्रवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य विमल कुमार बंसल ने बताया कि अग्रसेन जयंती 21 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती के अवसर पर आज रक्तदान शिविर एव नाक कान गला शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में खबर लिखे जाने तक 45 यूनिट रक्तदान दिया गया।

ये भी पढ़ें - प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 1 अक्टूबर से शुरू होंगे 16 नए कोर्सेज

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल