यह भरतपुर है, यहां आईसीयू वार्ड में नींद निकालता है मेडिकल स्टाफ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 सितम्बर 2017, 10:10 AM (IST)

भरतपुर। यह है भरतपुर संभाग का सबसे बड़ा आरबीएम जिला अस्पताल, यहां ट्रॉमा सेंटर सूना पड़ा रहता है और चिकित्साकर्मी आईसीयू वार्ड में सोते रहते हैं और बाहर मरीज इलाज के लिए भटकते रहते हैं। उन्हें न तो डॉक्टर मिलता है न ही कंपाउंडर मिलता है, जबकि ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं चलती हैं और दूर दराज से यहां इलाज कराने के लिए मरीज पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खासतौर से दुर्घटना में चोटग्रस्त होकर आने वाले मरीजों को यहां लाया जाता है, लेकिन अपनी सीट पर ना तो डॉक्टर मिलता है और ना ही कंपाउंडर। थकहार कर मरीज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर होता है।

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!

सरकार की दूरगामी सोच और मरीज को इलाज देने के लाख प्रयास के बावजूद भी यहां के चिकित्साकर्मी सरकार की सोच को पलीता लगाते दिखाई देते हैं। यहां के चिकित्सक, कंपाउंडर और सीखने आने वाले नर्सिंग छात्र टाइम पास करने के लिए अस्पताल आते हैं। उन्हें मरीजों के इलाज से कोई गुरेज नहीं है।

ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी