सांसद रामचरण बोहरा ने प्रताप नगर सेक्टर-8 में किया सड़क का शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 11:01 PM (IST)

जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने शनिवार को प्रताप नगर सेक्टर-8 के जोन 80-81 के ऋषि पाराशर पार्क में सड़क शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड बनने के बाद पहली बार प्रताप नगर में सड़क बनाई जा रही है। अब यहां सड़क का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि कई स्थानों पर सीसी सड़कें बन जाती हैं और थोड़े दिन बाद ही उनमें से कंक्रीट-सीमेंट निकलने लग जाती हैं। ऐसा यहां नहीं हो इसके लिए स्थानीय लोगों को ही ध्यान देना होगा। सड़क निर्माण कार्य के दौरान अगर कोई अनियमितता दिखाई दे तो तुरंत उसकी शिकायत की जाए, जिससे कार्य को गुणपत्ता युक्त पूरा कराया जा सके।

प्रताप नगर 80, 81 ब्लॉक विकास समिति की ओर से शनिवार को ऋषि पाराशर पार्क में समारोह का सड़क शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बोहरा ने अन्य वार्डों में हुए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा पार्कों की खस्ता हालत पर चिंता जताते हुए स्थानीय लोगों से सार-संभाल करने की बात कही। समारोह को वार्ड 37 की पार्षद गीता शर्मा एवं वार्ड 36 के पार्षद नवरतन नराणियां ने भी संबोधित किया।

समारोह में प्रताप नगर 80, 81 ब्लॉक विकास समिति के संरक्षक राधेश्याम सोनी, कैलाश माथुर, प्रकाश खत्री, अध्यक्ष बनवारी पाराशर, महासचिव महेंद्र सिंह सांवरिया, उपाध्यक्ष मोहनप्रकाश सक्सेना, सचिव बसंत सैनी, कोषाध्यक्ष सुभाष जैन, विधि मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, संगठन मंत्री पुनिता शर्मा, कैलाश पारीक, कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी जगदीश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में सांसद ने मकान न 81/20 के सामने सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और नवरात्र से पूर्व कार्य को पूर्ण कराने की बात कही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का विकास समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने साफा, शॉल भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर



ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!