लिखित सहमति नहीं मिली तो सामूहिक अवकाश पर जाएंगे प्रदेश के सेवारत चिकित्सक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 10:05 PM (IST)

जयपुर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से 33 जिलों के 33 सू़त्री मांग पत्र पर 15 दिन बाद भी राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक रुख नहीं अपनाने से चिकित्सकों में रोष है। उनका कहना है कि रविवार तक सरकार की ओर से उनकी मांगों पर लिखित सहमति नहीं मिलेगी तो 18 सितंबर को प्रदेश के सभी सेवारत चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व रविवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। रविवार तक कोर कमेटी सरकार के निर्णयों का इंतजार करेगी तथा सरकार सेवारत चिकित्सकों के मांग पर लिखित सहमति नहीं जताती है तो 18 सितम्बर से सभी सेवारत चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सेवारत चिकित्सकों की विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा मंत्री को 33 सूत्री मांग पत्र सौपा गया था। मांग पत्र की प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में 29 अगस्त को सैद्धांतिक सहमति बनी थी। इसके बाद मांगों के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 दिन का समय मांगा था। इस पर सेवारत चिकित्सकों ने 30 अगस्त के सामूहिक अवकाश को स्थगित कर मांगों के क्रियान्वयन के लिए 15 सितम्बर तक का समय तय किया। राज्य सरकार की ओर से मांगों पर 15 दिन बाद भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाने पर अब 18 सितम्बर को सेवारत चिकित्सक पूरे प्रदेश में एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से 13 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों व जिला महामंत्री के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। सभी जिला पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा तय समयावधि में मांगों पर क्रियान्वयन नहीं होने पर रोष जहिर करते हुए आंदोलन तेज करने पर सहमति जताई थी। उसके बाद 18 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि सेवारत चिकित्सक सामूहिक अवकाश के लिए अपने-अपने संस्था प्रभारी के माध्यम से जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन पत्र भेजेंगें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे