केंद्रीय मंत्री नकवी की बहन के अपहरण की कोशिश, जान से मारने की भी धमकी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 8:23 PM (IST)

बरेली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन फरहत नकवी को कुछ युवकों ने अगवा करने की कोशिश की। ऐसा करने में नाकाम होने पर बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। नकवी की बहन फरहत नकवी ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। फरहत नकवी ने कहा कि बरेली शहर के चौकी चौराहा इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहत नकवी ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ मुहिम चलाने की वजह से उनके साथ ऐसा करने की कोशिश हुई।

यह घटना उस वक्त हुई, जब फरहत नकवी एसएसपी ऑफिस से लौट रही थीं। फरहत नकवी के मुताबिक, जब वो अपना काम निपटाकर लौट रही थीं, तभी कार सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। चौकी चौराहे के पास पहुंचने के बाद फरहत ने कार को रोककर उसमें सवार लोगों से सवाल किया, तुम लोग पीछा क्यों कर रहे हो। इस पर कार में सवार लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और आगे निकल गए। फरहत ने कहा कि चौराहे के पास उनके नजदीक एक कार आकर रुकी, जिसमें बैठे एक युवक ने कहा, मैं तुम्हें बाद में देख लूंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि फरहत ने कहा कि वह कार में बैठे लोगों की पहचान नहीं कर सकीं और कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी याद नहीं है। केंद्रीय मंत्री की बहन से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि फरहत नकवी अपने पैतृक आवास पर रहती हैं और एक सोशल ग्रुप का संचालन करती हैं। फरहत एक एनजीओ चलाती हैं और तलाक शुदा महिलाओं की लड़ाई लड़ती हैं।

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...