दिव्यांगों का पंजीयन कराएं- जिला कलेक्टर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 7:48 PM (IST)

टोंक। जिला कलक्टर सूबे सिंह यादव ने पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत मंडावर में शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल में 24 सितम्बर तक आयोजित होने वाले दिव्यांग पंजीकरण शिविर में अधिकाधिक दिव्यांगों का पंजीयन कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी ,कर्मचारी एवं जागरुक व्यक्ति इस कार्य को सेवा भाव से करें।


रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने कहा कि विशेष योग्यजन व्यक्तियों के चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य जिले के ई-मित्र केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजीयन के बाद निशक्तता प्रमाणीकरण का कार्य 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक कैम्प लगाकर किया जाएगा। उसकेे पश्चात कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किये जाएंगे।


जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद ग्राम सचिव,विद्यालय के प्राचार्य,आंगनबाडी कार्यकर्ता से पंजीकरण शिविर में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। ग्राम सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत में 55 व्यक्तियों का पंजीयन किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि श्रमिक कार्ड बनवाने के पश्चात् लाभार्थी केन्द्र व राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।



विकास अधिकारी आर.डी.विजय ने जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण में अब तक की प्रगति की जानकारी दी। जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए शौचालय का निर्माण कर ग्राम पंचायत को ओडीएफ करने की बात कही। सरपंच देवलाल गुर्जर ने आगामी 15 अक्टूबर तक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का आश्वासन दिया। रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़,उपखंड अधिकारी डां सूरज सिंह नेगी एवं ब्लाक एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे