कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार का सम्मान, कलाकारों ने सुरीले गीतों से समां बांधा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 7:41 PM (IST)

बीकानेर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा शिव निवास में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वर्णकार के रचनाकर्म पर चर्चा के साथ कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनोज कुमार शर्मा ने कहाकि समाज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विभूतियों का सम्मान होना चाहिये। सखा संगम के अध्यक्ष एन0 डी0 रंगा ने कहा कि स्वर्णकार का साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अवदान अविस्मरणीय है।


जयपुर के समाजसेवी सीताराम मथुरिया ने कहाकि राजारामजी का सामाजिक पत्रकारिता में योगदान उल्लेखनीय है। कार्यक्रम संयोजक अषफाक कादरी ने स्वर्णकार के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संगीत भारती के निदेशक डा0 मुरारी शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के0 माथुर, फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, डा0 नीरज दैया, डा0 अजय जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, नागेश्वर जोशी, ब्रजगोपाल जोशी, कवि संजय आचार्य वरूण, मीनाक्षी स्वर्णकार, सौरभ स्वर्णकार ने भी अपने विचार रखे ।


कवि राजाराम स्वर्णकार के सम्मान में स्वर्ण संगीत संस्थान द्वारा आयोजित रंगारंग संगीत कार्यक्रम में संस्थापक पवन सोनी, अध्यक्ष ओम सोनी, गौरीशंकर सोनी, सुदर्षन सोनी ने सुरीले गीतों से समां बांध दिया । कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी बी0 एल0 नवीन ने भी सदाबहार गीत सुनाये । कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे