फाइल अटकाकर बैठा था एसीएफ, मुख्यमंत्री ने कर दिया एपीओ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 7:11 PM (IST)

बूंदी/जयपुर। आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) घनश्याम गुप्ता को एपीओ कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री ने जब अधिकारियों से सड़कों की जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि नैनवा रोड से एनएच-12 तक बूंदी बाईपास सड़क के लिए भूमि अवाप्ति के लिए बनी जिला स्तरीय समिति के सदस्य के रूप में एसीएफ ने एक फाइल को दो महीने तक रोककर परियोजना के काम में बाधा पहुंचाने का काम किया। जब उनसे इस फाइल को निस्तारित करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी इतनी जल्दी क्या है।

इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री नाराज हुईं और उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को लोकहित के कार्यों में रुकावट डालने का अधिकार नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कनिष्ठ अधिकारी किसी भी काम को बेवजह नहीं अटकाएं। इसके लिए वे नियमित रूप से निचले स्तर के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री की बैठक खत्म होने के बाद एसीएफ को एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे