इस दिग्गज ने किया ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड का बचाव

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 6:35 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को पिछले दिनों बांग्लादेश की धरती पर ढाका में खेले गए दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल वेड ने विकेटकीपिंग से निराश करते हुए 30 रन बाई के दे दिए थे।

इसके अलावा वे बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए और दोनों पारियों में मिलाकर 9 रन ही बना सके। पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर सहित कई दिग्गजों ने वेड को टीम से बाहर करने की मांग कर डाली। हालांकि चयनकर्ताओं ने इसके बावजूद उन्हें भारत दौरे के लिए चुना है। इस बीच, कंगारू टीम के विकेटकीपर कोच ब्रेड हैडिन ने वेड का बचाव किया है।

हैडिन ने कहा कि मैं वेड की हो रही आलोचनाओं से काफी दुखी हूं। मुझे नहीं लगता है कि उनके संग यह सही हो रहा है। अगर हम बांग्लादेश की ढाका की पिच को देखे तो वह एक विकेटकीपर के लिए बहुत ही मुश्किल विकेट था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुझे लगता है उनकी विकेटकीपिंग की तकनीक में कोई खराबी नहीं आई है। वेड ने उसी दौरे में तमीम की एक बहुत ही अच्छी स्टंपिंग भी की थी, इसलिए मुझे लगता है कि उनकी विकेटकीपिंग की आलोचना करना बहुत गलत है। वेड को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर विकेटकीपिंग करने की आदत है जहा बॉल को अच्छा उछाल मिलता है। मुझे उम्मीद है कि वे अब भारत में खुद को साबित करेंगे।

ये भी पढ़ें - भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम है यह खास रिकॉर्ड, देखें...