एक दिन में भरतपुर साफ अभियान शुरू, हर शख्स ने उठाया झाडू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 2:57 PM (IST)

भरतपुर। शहर की सफाई एक दिन में करने का आज सफाई अभियान शुरू किया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित आम आदमी झाड़ू लेकर सफाई करने के लिए सडकों पर उतरे जहाँ संभाग मुख्यालय पर स्थित सभी 50 वार्डों सहित सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान शुरू किया गया।

जिला कलेक्टर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के तहत 2 अक्टूबर से पहले सभी जगह सफाई पखवाड़ा शुरू करने की बात कही थी लेकिन भरतपुर जिला प्रशासन की पहल के चलते समय से पहले ही आज इस अभियान को आमजन का अभियान बनाकर सफाई करने के लिए आज शहर में एक त्यौहार को मनाने जैसा आगाज कर दिया जिसमे शहर के कई हजार लोग झाड़ू लेकर पूरे जोश के साथ सड़क पर उतरकर सफाई कार्य में जुट गए।

सभी कर्मचारी पहले अपने कार्यालयों में सफाई करेंगे फिर शहर के अंदर वार्डों में जाकर सफाई करेंगे जहाँ आम आदमी भी सफाई अभियान में लग रहा है। इस मौके पर शहर विधायक विजय बंसल,नगर निगम के मेयर शिव सिंह भोंट,सांसद बहादुर कोली सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान में भाग लिया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने विधायक व सांसद कोटे से रूपये जारी करने की घोषणा की।

जिला कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी व् निजी स्कूलों को निर्देश जारी किये है कि हर स्कूल में रोजाना सुबह प्रार्थना के समय बच्चों को सफाई रखने के लिए प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे