वन विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 2:48 PM (IST)

धौलपुर। विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को डीएफओ इंद्रपाल सिंह पूनिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा कि ओजोन परत हमें हानिकारक पराबैगनी विकिरणों से बचाती है और इसके संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जाना चाहिए। रैली शहर के मार्गो से होते हुए नर्सरी में सभा के रूप में परिवर्तित हुई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्यक्रम में विचार गोष्ठी,वाद विवाद प्रतियोगिता और वृक्षारोपण सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।  इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी सहित स्काउट व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

यह भी पढ़े : ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!