मर्डर केस: सुनवाई दौरान कोर्ट में ऐसे हुई राम रहीम पेशी, खट्टा सिंह खोलेगा राज!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 2:27 PM (IST)

चंडीगढ। रेप केस में सजा काट रहे डेरा चीफ राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों में आज सुनवाई हुई। यह सुनवाई पंचकुला की सीबीआई कोर्ट में हुई। राम रहीम इस सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। ज्ञातव्य है कि राम रहीम पर पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति और सेवादार रणजीत सिंह की हत्या का आरोप है। ज्ञातव्य है कि सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति अपने अखबार पूरा सच में डेरा सच्चा सौदा में हो रहे अन्याय और अत्याचार के बारे में लिखा था। साथ ही डेरा में यौन शोषण का खुलासा उनके ही अखबार ने सबसे पहले किया था। इसके बाद 2002 में रामचंद्र को गोली मार दी गई थी।

इन हत्याकांड में शेष अन्य 7 आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया। इस बीच इस मामले में एक नया मोड आ गया। गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह कोर्ट में अपने बयान दोबारा देने के लिए राजी हो गया है। खट्टा सिंह किसी समय गुरमीत राम रहीम के करीबीयों में शामिल था। इससे पहले खट्टा सिंह 2012 में इस मामले में अपने बयानों से पलट गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खट्टा सिंह ने कोर्ट में गवाही देने के लिए अपील भी की है। इस पर कोर्ट ने 22 सितंबर को अगली सुनवाई तय कर दी है। इसी दिन कोर्ट तय करेगा कि खट्टा सिंह गवाही दे सकेंगे या नहीं। खट्टा सिंह ने कहा कि पहले वह डर गया था कि गवाही देने पर कहीं उसे और उसके परिवार को मार ना दें। मर्डर केस में आज सुनवाई को देखते हुए पंचकुला में सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए। सीबीआई कोर्ट के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात थे। किसी को भी कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति नहीं थी।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों