रायन: पूरी तरह से कट गई थी प्रद्युम्न के गले की नसें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से..

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 1:41 PM (IST)

गुरुग्राम। रायन इंटरनेशल स्कूल के 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत गले की नसें कटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रद्युम्न के गले पर इतने गहरे घाव थे कि उस हालात में कोई भी इंसान दो-तीन मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि प्रद्युम्न पर तेज धारदार हथियार से वार किए गए थे। प्रद्युम्न के गले पर दो बार वार किए गए थे। उसके गले पर जख्म 18 सेमी लंबे और 2 सेमी गहरे थे। खून इतना अधिक बह चुका था कि उसके सारे कपडे खून से भर गए थे।

घाव इतने गहरे थे कि उसके गले की नसें पूरी तरह से कट गई थी और खाने की नी भी कट चुकी थी। ज्ञातव्य है कि आज पुलिस को प्रद्युम्न मर्डर केस में चार्जशीट करनी थी लेकिन कल शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर से मुलाकात करने के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। इस कारण अब पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं करेगी। ज्ञातव्य है कि प्रद्युम्न के माता पिता पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वे शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इसके लिए प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई थी। इस दौरान शुक्रवार को प्रद्युम्न के माता-पिता ने मुख्यमंत्री खट्टर से मुलाकात कर फिर से सीबीआई जांच की मांग को दोहराया। इसके बाद सीएम ने इस मामले में सीबीआई जांच का ऐलान कर दिया। वहीं अगले तीन माह के लिए गुडगांव का रेयान इंटरनेशनल स्कूल सरकार के अधीन रहेगा।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर