रोजगार के लिये हरियाणा गए थे चाचा-भतीजे, लौटे दाेनों के शव

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 12:26 PM (IST)

करौली। जिला मुख्यालय की कृष्णा काॅलोनी के एक परिवार के दो चिराग बुझ गए। नितिन व संतोष के शव हरियाणा की नहर में मिले। जिनके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

नितिन व संतोष जाति प्रजापत रोजगार के लिये हरियाणा के जिंद जिला के गांव सांवरा गये थे। जिनसे परिजनों ने मंगलवार शाम बात की। उसके बाद बात नहीं हुई। दोनों के गुम होने की सूचना परिजनों को मकान मालिक द्वारा दी गई जिस पर नितिन के पिता रमेश प्रजापत हरियाणा पहुंचे, जहां पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दोनों युवकों की खोजबीन चालू कर दी। जिस पर शुक्रवार शाम दोनों के शव हरियाणा की नहर में तैरते मिले। दोनों शवों को नहर में से निकाल पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

शव जैसे ही घर पर आया तो परिजन फफक पडे़। मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे थे। मृतकों के शवों का आज सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया एक साथ दो दो अर्थियों को जाते देखकर क्षेत्र के लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है, वही परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग रखी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शव जैसे ही घर पर आया तो परिजन फफक पडे़। मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे थे। मृतकों के शवों का आज सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया एक साथ दो दो अर्थियों को जाते देखकर क्षेत्र के लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग रखी है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा

ये भी पढ़ें - प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 1 अक्टूबर से शुरू होंगे 16 नए कोर्सेज