हनीप्रीत को लेकर बिहार में अलर्ट, नेपाल बॉर्डर के पास छापेमारी, पोस्टर चिपकाए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 12:09 PM (IST)

बिहार। डेरा चीफ राम रहीम की सबसे करीबी राजदार और कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। ज्ञातव्य है कि हरियाणा पुलिस पिछले कई दिनों से हनीप्रीत की तलाश कर रही है लेकिन हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस बीच खबरें आई थी हनीप्रीत नेपाल भागने की फिराक में है। शनिवार सुबह से हरियाणा पुलिस की टीम ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर नेपाल सीमा से लगे इलाकों छापेमारी की। साथ ही बिहार में अलर्ट जारी किया गया है।

हनीप्रीत की तलाश में नेपाल बॉर्डर के पास के इलाकों में उसके पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। नेपाल से लगे बिहार के सात जिलों में पुलिस ने हनीप्रीत को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच हरियाणा पुलिस को बडी कामयाबी मिली। हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से हनीप्रीत के विश्वास पात्र ड्राइवर प्रदीप को गिरफ्तार किया। प्रदीप पिछले कई दिनों से सालासार में छिपा हुआ था। ज्ञातव्य है कि हरियाणा पुलिस कई प्रदेशों में हनीप्रीत की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हनीप्रीत पर राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का भी आरोप है। इस मामले में एक आरोपी दिलावर इंसा को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। ज्ञातव्य है कि हनीप्रीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी है लेकिन अभी तक पुलिस हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हनीप्रीत 25 अगस्त से गायब है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अगस्त की रात को विपासना के फोन पर हनीप्रीत का कॉल आया था। तब उसकी लोकेशन राजस्थान के बाडमेर में थी।

ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे