संयुक्त राष्ट्र में भारत ने फिर दिया J&K पर पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 10:22 AM (IST)

न्यूयॉर्क। भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र मुंहतोड जवाब दिया है। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कश्मीर को लेकर भारत की आलोचना करता है। भारत ने मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ द इस्लामिक कोऑपरेशन की ओर से दिए एक बयान को संयुक्त राष्ट्र में सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही भारत ने कहा कि ओआईसी को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई हक नहीं है। इंडियन परमानेंट मिशन के पहले सचिव सुमित सेठ ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से दिए गए बयान में कहा कि अध्यक्ष जी, मैं इस मंच का इस्तेमाल भारत के जवाब देने के अधिकार के तहत कर रहा हूं। यह जवाब पाकिस्तान के उस बयान के बाद दिया जा रहा है, जो उसने ओआईसी की तरफ से दिया था।

ओआईसी की तरफ से पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को लेकर भारत पर मानवाधिकार के हनन और कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नकारने का आरोप लगाया था। सुमित सेठ ने कहा कि ओआईसी ने अपने बयान में भारत के अभिन्न और अविभाज्य राज्य जम्मू-कश्मीर से जुडे गलत और भ्रामक तथ्य शामिल किए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि भारत को ओआईसी के इस बयान पर अफसोस है और भारत इस बयान को पूरी तरह खारिज करता है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का ओआईसी को कोई अधिकार नहीं है। साथ ही सेठ ने ओआईसी को सलाह दी कि भविष्य में वह इस तरह की बयानबाजी से बचे। ज्ञातव्य है कि ओआईसी 57 देशों का संगठन है जो कि मुस्लिमों की आवाज बनने के लिए इक_े हुए हैं।

ये भी पढ़ें - 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम