शाहपुरा के बिशनगढ़ में दो दिवसीय पशु मेला व प्रदर्शनी शुरू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 सितम्बर 2017, 09:45 AM (IST)

जयपुर। जिले के शाहपुरा तहसील के ग्राम बिशनगढ़ में नेशनल लाइव स्टॉक मिशन में कौशल विकास प्रौधोगिकी हस्तांतरण और विस्तार कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय पशु मेला एवं प्रदर्शनी शनिवार से आरंभ हो गया।

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जेआर बैरवा ने बताया कि मेले में गाय, भैंस, ऊंट, घोड़ा व भेड़-बकरी वंश के नर व मादा श्रेणी की अलग-अलग 14 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जो लोगों के मुख्य आकर्षण होंगी। सभी प्रतियोगिताओं में पशुओं को उनके स्वास्थ्य, पौषण एवं नस्ल के गुणों के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। गाय, भैंस, ऊंट व घोड़ा की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार में 4100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 3100 रुपये व सांत्वना पुरस्कार में 2100 रुपये की राशि दी जाएगी। भेड़- बकरी वंश में प्रथम पुरस्कार में 1100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 500 रुपये व सांत्वना पुरस्कार में 300 रुपये की राशि दी जाएगी।

डॉ. बैरवा ने बताया कि पशु मेले में पशुपालन से संबंधित नवाचारों और नवीनतम तकनीक पर आधारित सेमीनार का भी आयोजन होगा। इस मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं है। पशु पालकों को मेले के लिए अपने प्रतिभागी पशुओं का पंजीकरण पूर्व में ही निकटवर्ती पशु चिकित्सालय में कराना होगा।
-DIPR

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे