चिदंबरम बोले-बेटे कार्ति को परेशान करने के बदले मुझसे सवाल करें सीबीआई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 7:58 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर झूठी सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सीबीआई से उनके बेटे को परेशान करने के बदले उन्हें प्रश्न पूछने के लिए कहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, दुखद है सीबीआई झूठी सूचना फैला रही है। एयरसेल -मैक्सिस मामले में, विदेशी संवर्धन निवेश बोर्ड (एफआईपीबी) सीबीआई से पहले बयान रिकार्ड कर चुका है, जिसकी स्वीकृति वैध थी।

चिदंबरम ने कहा, एयरसेल-मैक्सिस मामले में, एफआईपीबी ने अनुशंसित किया और मैंने समय दिया था। सीबीआई को मुझसे प्रश्न करना चाहिए और कार्ति चिदंबरम को परेशान नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को एयरसेल-मैक्सिस से संबंधित एफआईपीबी मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने से मना कर दिया था। वर्ष 2006 के इस मामले के समय पी. चिंदबरम केंद्र में वित्त मंत्री थे।
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - 200 रुपये के नोट के बाद अब मार्केट में आएगा 100 का सिक्का, जानें-खास बातें