पहलू खां के मामले में पायलट का बयान, भाजपा के राज में न्याय की आस करना बेमानी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 7:10 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अलवर जिले के बहरोड़ मेें समाजकंटकों द्वारा गौरक्षा के नाम पर हत्या प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने पर प्रश्र खड़ा किया है।
पायलट ने कहा कि मृतक पहलू खाँ ने मृत्यु से पहले जो बयान दिया था उसमें जिन लोगों को नामजद किया गया था उन्हें पुलिस ने क्लीन चिट दी है जिससे प्रकरण के न्यायालय में पहुॅंचने से पहले ही विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में न्याय की आस लगाने वालों को हर मामले में निराशा हाथ लग रही है। स्व. पहलू खॉं के परिजनों ने न्याय की आस में राजस्थान से लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना तक दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्व. पहलू खॉं के परिजनों के अनुसार तथ्यात्मक सबूत व साक्ष्य मौजूद है उसके बाद भी पुलिस ने मिलीभगत कर आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है जिससे स्पष्ट हो गया है कि समाजकंटकों को शासन व प्रशासन का प्रश्रय प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने की भाजपा सरकार की प्रवृत्ति का ही परिणाम है कि राजधानी में फिर एक बार व्यापारी को निशाना बनाया गया जो मौत के मुँह में जाने से बाल-बाल बचा है और प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है, जो प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का परिचायक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे