हाई कोर्ट ने बालिका से दुष्कर्म मामले में लापरवाही पर मुहाना थाना पुलिस पर जताई नाराजगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 3:11 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने बालिका से दुष्कर्म के एक मामले में मुहाना पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी जताते हुए मुहाना थाना पुलिस को 3 माह में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

अधिवक्ता टी.एल. पाण्डे ने बताया की प्रार्थी पीड़िता ने परिवाद के जरिए अप्रैल माह में मुहाना थाने में जयपुर निवासी धीरेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई कर अभियुक्तों को पकड़ने के बजाय पीड़िता के पिता को फोन कर राजीनामे का दबाव बनाया। इससे व्यथित होकर पीड़िता के पिता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद प्रार्थी ने न्यायालय की शरण ली। इस पर न्यायालय ने मुहाना थाना पुलिस पर नाराजगी जताते हुए तीन माह में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

यह था मामला

एडवोकेट टी.एल. पाण्डे ने बताया कि अभियुक्त मॉडलिंग कराने का झांसा देकर पीड़िता को दिल्ली ले गए। वहां मॉडलिंग के नाम पर धोखे से उसके साथ शादी जैसे फोटो खींच लिए। बाद में प्रार्थी और अभियुक्त की झूठी जन्मतिथि अंकित कर शादी का फर्जी सर्टिफिकेट भी बनवा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान प्रार्थी को जयपुर में एक फ्लैट में भी बंद रखा गया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे