रायन: आरोपी कंडक्टर के वकील का दावा, बेकसूर है अशोक, दबाव में दिया बयान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 1:56 PM (IST)

चंडीगढ। गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी कंडक्टर अशोक के वकील का दावा है कि अशोक बेगुनाह है और उसे फंसाया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि पहले भी इस हत्याकांड में आरोपी अशोक की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं प्रद्युम्न की मां ने भी कहा था कि असली गुनहगार तो कोई और है, कंडक्टर तो सिर्फ एक मोहरा है।

हांलांकि आरोपी कंडक्टर ने पुलिस और मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूल किया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड आ गया है। आरोपी के वकील मोहित वर्मा ने दावा किया है कि अशोक को फंसाया जा रहा है। वकील का कहना है कि पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने अशोक पर आरोप कबूल करने के लिए दबाव बनाया था। साथ ही उनका कहना है कि पुलिस ने अशोक को बुरी तरह टॉर्चर किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हांलांकि इस बात को ऐसे भी देखा जा सकता है कि मोहित वर्मा आरोपी अशोक के वकील हैं और बचाव पक्ष के वकील का काम ही अपने मुवक्किल को बचाना होता है। लेकिन वकील मोहित वर्मा के बयाने से कई सवाल खडे हो गए हैं। ज्ञातव्य है कि प्रद्युम्न के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका लगाई है।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..