रामरहीम के डेरे में गायब जयपुर की महिला मामले की फिर से जांच के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 10:00 AM (IST)

जयपुर। गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरा सच्चा सौदा में 29 माह पहले लापता हुई जयपुर की महिला के मामले में कोर्ट ने पुलिस को फिर जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने सुनवाई में 25 अगस्त से प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों को रिकॉर्ड पर लेते हुए पुलिस को नए तथ्यों के आधार पर एक माह में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि कमलेश कुमार ने एफआईआर में डेरा प्रमुख रामरहीम पर दुष्कर्म, मैंनेजिंग डायरेक्टर दत्ता व सेवादारों पर अपहरण के आरोप लगाए थे। पुलिस ने राम रहीम की जेड प्लस सिक्योरिटी की आड़ लेते हुए एफआर लगाकर दी थी।

एक सप्ताह पहले गुड्डी के पति मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी कमलेश कुमार और दो गवाह न्यायालय में उपस्थित हुए थे। उनकी ओर से अधिवक्ता बाबूलाल बैरवा ने एक प्रार्थना पत्र पेश किया था, जिसमें कोर्ट से अनुरोध किया गया कि परिस्थितियां बदल चुकी हैं। ऐसे में कोर्ट मामले पर जल्द सुनवाई करते हुए निर्णय पारित करे। साथ ही संभावना जताई कि यदि गुड्डी जीवित है तो डेरा में चल रहे तलाशी अभियान में वह मिल सकती है। इसके विपरीत यदि गुड्डी की हत्या होने की आशंका सच साबित हो तो वहां मिले कंकालों की डीएनए टेस्ट से गुड्डी के कंकाल का पता लग जाएगा। इसके बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे