नवरात्र में आमेर फोर्ट में नहीं होगी हाथी सवारी, 27 को रहेगा निशुल्क प्रवेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017, 09:49 AM (IST)

जयपुर। नवरात्र के दौरान आमेर फोर्ट में हाथी सवारी और नाइट ट्यूरिज्म को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। पर्यटक एक अक्टूबर से हाथी सवारी और नाइट ट्यूरिज्म का आनंद ले सकेंगे।
नवरात्र के दौरान 20 से 30 सितंबर तक शिलामाता मंदिर, जलेब चौक में हाथी सवारी पर प्रतिबंध रहेगा। नवरात्र के बाद 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2018 तक प्रति हाथी 5-5 राउंड सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक होंगे। शाम की पारी में अपराह्न 3:30 से शाम 5 बजे तक राउंड होंगे। नाइट ट्यूरिज्म को भी बंद रखा जाएगा। इसके बाद 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2018 तक शाम 6:30 से 9 बजे तक नाइट ट्यूरिज्म होगा।

आमेर में फ्री रहेगी एंट्री

वर्ल्ड ट्यूरिज्म डे के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को आमेर में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे