बालिका गृह एवं सम्प्रेषण गृहों की बालिकाएं अब बता सकेंगी अपनी समस्याएं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 10:51 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित बालिका गृह, सम्प्रेषण गृह, छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत पेटी में गृहों में रह रहे बालक-बालिकाएं अपनी शिकायत डाल सकेंगे। पेटी की चाबी संबंधित जिला अधिकारी के पास रहेगी। जिला अधिकारी प्रत्येक 15 दिन में शिकायत पेटी खोलेंगे तथा उसमें प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि गृहों में शिकायत पेटी रखने का उद्देश्य जो बालक-बालिकाओं अपनी समस्या/ शिकायत रू-ब-रू होकर नहीं बता सकते वे लिखकर शिकायत पेटी में डाल सकेंगे। शिकायत करने वाले बालक-बालिकाओं के नाम गोपनीय रखे जाएंगे। इनमें किसी कर्मचारी संबंधी या अन्य किसी तरह की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे