अधिकारी राजस्व संबंधी परिवादों को निर्धारित समय में निपटायें-जिला कलक्टर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 8:51 PM (IST)

कोटा। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। जिसमें 106 परिवाद दर्ज कर व्यक्तिश जनसुनवाई की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि राजस्व से संबंधित दर्ज प्रकरणों को स्थानीय अधिकारी गंभीरता से लेकर निर्धारित समयावधि में निपटायें।
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों को गम्भीरता से लें एवं निर्धारित समय में निस्तारित कर परिवादी को सूचित भी करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरण दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया का पोस्टर बनाने के निर्देश दिये जिससे आमजन को प्रकरण दर्ज करने में किसी प्रकार असुविधा न हो। जनसुनवाई में पुस्तैनी खेत के अतिक्रमण को हटाने एवं रास्ता चाहने के मामले को गंभीरता से लेकर तहसीलदार लाडपुरा व उपखण्ड अधिकारी को मौके पर जाकर परिवादी की समस्या का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने बीपीएल परिवादी को भामाशाह योजना के तहत बैंक खाते में राषि प्राप्त नहीं होने की शिकायत पर सूचना प्रौद्योगिक कार्यालय से ऑनलाइन भामाशाह पोर्टल पर जांच कर आगामी सात दिवस में परिवादी को रकम हस्तांतरित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने नयानोहरा में पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से करने एवं क्षेत्र में षिविर आयोजित कर नये कनेक्षन जारी करने की बात कही। इसी प्रकार जनसुनवाई में एमबीएस व जेके लोन चिकित्सालय परिसर में नियमित रूप से सफाई नहीं होने, चिकित्सालयों के मुख्य द्वार पर रोज लगने वाले जाम की समस्या पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को आवष्यक कार्यवाही कर समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्रीमती सुनिता डागा, जिला परिषद सीईओ जुगलकिशोर मीणा, एसीईओ श्वेता फगेडिया सहित पुलिस, चिकित्सा, षिक्षा, जलदाय, विद्युत, समाज कल्याण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे