जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे : मुख्य सचिव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 8:50 PM (IST)

जयपुर। जन कल्याणकारी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आमजन तक पहुंचाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं के लाभ ले सकें। यह बात मुख्य सचिव अशोक जैन ने गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही।

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका ज्ञान हो, इसके लिए हमें प्रचार-प्रसार के अन्य सरल माध्यम अपनाने होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होनी चाहिए, साथ ही नुक्कड़ नाटिकाओं के माध्यम से भी जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जनता को जानकारी दी जा सकती है। जैन ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और परस्पर तालमेल से कार्य करते हुए स्किल डवलपमेन्ट, डिजिटल इंडिया, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ भारत अभियान एवं सहकारिता विभाग की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को समझाएं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अरिजीत बनर्जी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, नगरीय विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक ललित कुमार एवं प्रेम प्रकाश त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान