पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ ठेलों पर मोटर साइकिल रख प्रदर्शन किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 7:31 PM (IST)


ऋतु भार्गव, मेरठ। लगातार पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हो रही वृद्धि के विरोध में आज सपाईयों ने अनोखे तरीके से इसका विरोध प्रदर्शन किया। सपाईयों ने ठेलों पर बाईकें रखकर चलाईं और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।


मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी परिसर में आज समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान की अगुआई में ठेलो पर मोटरसाइकिलें रखकर पूरे कैंपस में घुमाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया, कारण था केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार वृद्धि करना।


प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रोज़ाना पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई जा रही है। आज देश में पेट्रोल 74 रूपये प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है, आने वाले समय में लोगों को इसी तरह बाइकों को खड़ा करना पड़ेगा और मजबूरन पैदल चलना पड़ेगा। साथ ही कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है तो सरकार पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ा रही है। उन्होंने जल्द से जल्द बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने की मांग की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे