धौलपुर तहसीलदार और पटवारियों में लात-घूंसे चले, पटवारी का सिर फूटा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 7:15 PM (IST)

धौलपुर। जिले की बाड़ी तहसील में आज तहसीलदार रामकरण मीणा और पटवारियों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान तहसीलदार ने लाठी से एक पटवारी का सिर फोड़ दिया जिससे पटवारी को गम्भीर चोटे आई है। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जब तक पटवारी वहां से घायल साथी को लेकर जा चुके थे।
तहसीलदार रामकरण मीणा ने पुलिस को एफआईआर दी है,जिसमें बताया गया है कि बीते माह पटवारी हड़ताल पर रहे थे। आज कुछ पटवारी एकत्रित होकर उनके कार्यालय में आए और हड़ताल समय की छुट्टी मंजूर कराने का दबाब बनाने लगे। अवकाश स्वीकृति नही करने पर पटवारियो ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए।
घटना के बाद पटवारी घायल पटवारी चन्द्रभान को लेकर उपचार के लिए कहीं रवाना हो गए है.घटना की जानकारी मिलते ही बार एसोसिएशन के सदस्य और नागरिक तहसील पहुंच गए। उन्होंने तहसीलदार पर बदसलूकी के आरोप लगाते हुए पटवारियो का पक्ष लिया हैं।
थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि तहसीलदार रामकरण मीणा का मेरे पास फोन आया कि पटवारियों और निरीक्षकों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया हैं और हाथापाई की हैं। इस सूचना पर मै तुरंत जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचा और तहसीलदार को थाने लेकर आया। मामला दर्ज कर लिया और अनुसंधान जारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे