अब BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुडे अफगानी स्पिनर राशिद खान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 6:48 PM (IST)

काबुल। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ 2017-18 के लिए करार किया है। राशिद इस साल टी20 में बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे।

तभी से उनकी मिस्ट्री स्पिन दुनिया की नजर में आई और बाकी लीगों में उन्हें शामिल करने की होड़ लग गई। क्रिकइंफो ने स्ट्राइकर्स के कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, राशिद ने अपनी ऊर्जा, अपने जोश और अपने नियंत्रण से विश्व टी20 में अलग पहचान बनाई है। उनके पास कई विविधताएं हैं। वे स्टंप की लाइन में ही गेंद करते हैं और उन्हें पकडऩा काफी मुश्किल होता है।

हम उन्हें अपने साथ खेलने का मौका देने से काफी खुश हैं। स्ट्राइकर्स की टीम इस सीजन में अपना पहला मैच 22 दिसंबर को सिडनी थंडर के साथ खेलेगी। राशिद हाल ही वेस्टइंडीज में संपन्न कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी खेले थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे