हरियाणा के 4 जिलों में मिशन इंद्रधनुष की 7 अक्टूबर से होगी शुरूआत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 6:23 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के 4 जिलों में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत 7 अक्तूबर से तीव्र प्रतिरक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इनमें मेवात, पलवल, फरीदाबाद तथा शहरी गुरूग्राम शामिल किये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की मृत्यु दर में और कमी लाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से भी शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के फेस-1 से 4 तक कुल 965514 बच्चे तथा 249598 गर्भवती महिलाओं को वैक्सिन दी गई, जिनमें से 217358 बच्चों को टीबी, पोलियो, डिपथिरिया, टेटनस, न्यूमोनिया सहित अन्य घातक बीमारियों से पूर्ण प्रतिरक्षण प्राप्त हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित झा ने आज यहां इस संबंध में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिरक्षण अंतराल को दूर करने के लिए यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के उक्त 4 जिलों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत वैक्सिन से बचे सभी 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को वैक्सिन दी जाएगी। इस संबंध में अभिभावकों तथा समाज के महत्वपूर्ण लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे बच्चों की जानलेवा बीमारियों से बचाव, विभिन्न वैक्सिन तथा अन्य स्वास्थ्य प्रतिरक्षा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्राप्त सके।


इस बैठक में पीजीआईएमएस रोहतक के डॉ. प्रदीप खन्ना, स्वच्छ फॉऊंडेशन के डॉ. विजय, प्रदेश के सभी जिलों के जिला टीकाकरण अधिकारी, मेवात एवं पलवल के सिविल सर्जन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग तथा पंचायती राज एवं शहरी विकास विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे