निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 4:10 PM (IST)

बीकानेर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में सिटी डिस्पेंसरी नं. 1 (अणचाबाई अस्पताल) की ओर से वार्ड नं 13, मदरसा तालिमुल इस्लाम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ वार्ड पार्षद हाजी मोहम्मद हारून राठौड व हाजन जुबेदा ने किया। शिविर प्रभारी डाॅ. मो. अबरार पंवार ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में 217 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गईं।

शिविर में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. अबरार पंवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.नीता कपुर, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. रेणु कला माथुर, एल.एच.वी लिल्लमा थोमस, एएनएम सरोज पंवार, पब्लिक हैल्थ मैनेजर रोहित शर्मा फार्मासिस्ट नवरतन छींपा फार्मासिस्ट सहायक मो. रफिक भाटी, एल.ए सुनिल स्वामी, उमरदराज, सुरेश कुमार व धीरज दवे द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एनयूएचएम बीकानेर के आदेशानुसार उपलब्ध कराये गए विजिटर संजय शर्मा दन्त हाईनिस्ट व राजेन्द्र, आॅडियोमेट्रिक असिस्टेंट ने रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। इस शिविर में 52 रक्तजांच, 5 एएनसी तथा 12 बच्चों का टीकाकरण सहित 217 मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गई।

ये भी पढ़ें - ताना मारने पर बसाया था यह शहर