क्या विराट कोहली इस मामले में बन पाएंगे नं.1 बल्लेबाज? देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। रन मशीन विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर गजब की बल्लेबाजी की थी। वे पांच मैच की सीरीज के अंतिम दो वनडे में शतक जमाने के साथ एकमात्र टी20 मुकाबले में मैच विजेता पारी खेलने में सफल रहे।

कोहली के फॉर्म को देखते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, विव रिचड्र्स और सर डॉन ब्रेडमैन जैसे दिग्गजों से होने लगी है। कोहली अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लेने को तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे चेन्नई के चेपक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोहली अगर अपने रंग में बने रहे तो वे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 28 वर्षीय कोहली के अभी कुल 194 वनडे में 8587 रन हैं। उनका औसत 55.75 और स्ट्राइक रेट 91.72 है। वे 44 अर्धशतक और 30 शतक लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर 183 रन है।

अब हम देखेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया की 5 वनडे सीरीज, जिनमें बल्लेबाजों ने बटोरे सर्वाधिक रन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित शर्मा

कब : अक्टूबर-नवंबर 2013
कहां : भारत
वनडे : 6
रन : 491
औसत : 122.75
50/100 : 1/2
टॉप स्कोर : 209 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

जॉर्ज बेली

कब : अक्टूबर-नवंबर 2013
कहां : भारत
वनडे : 6
रन : 478
औसत : 95.60
50/100 : 3/1
टॉप स्कोर : 156 रन


ये भी पढ़ें - होप ने दोनों पारियों में जमाया शतक, 5 भारतीय कर चुके हैं कमाल, जानें...

रोहित शर्मा

कब : जनवरी 2016
कहां : ऑस्ट्रेलिया
वनडे : 5
रन : 441
औसत : 101.61
50/100 : 1/2
टॉप स्कोर : नाबाद 171 रन


ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5

विराट कोहली

कब : जनवरी 2016
कहां : ऑस्ट्रेलिया
वनडे : 5
रन : 381
औसत : 76.20
50/100 : 2/2
टॉप स्कोर : 117 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

एंड्रयू साइमंड्स

कब : सितंबर-अक्टूबर 2007
कहां : भारत
वनडे : 7
रन : 365
औसत : 73.00
50/100 : 3/1
टॉप स्कोर : नाबाद 107 रन

ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि