मोहम्मद शमी ने कहा, सीरीज में ये दो कंगारू पैदा कर सकते हैं मुश्किल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 11:45 AM (IST)

कोलकाता। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए विशेष रणनीति है। शमी ने हालांकि माना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है इसलिए उसे 5-0 से हराना मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत दौरे पर है जहां वह पांच वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगी।

शमी ने संवाददाताओं से कहा कि ऑस्ट्रेलिया काफी मुश्किल टीम है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमारे पास उनको लेकर रणनीतियां हैं, जिन्हें मैं यहां नहीं बता सकता। शमी और उमेश यादव को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम में न चुनते हुए आराम दिया गया था। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई टीम में वापसी की है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर मुश्किल पैदा कर सकते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, दोनों विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। हमारे पास उनके लिए भी रणनीति है। इस तरह के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। ऑस्ट्रेलिया पहले से ज्यादा मजबूत है, लेकिन हम अपनी ताकत पर ध्यान देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोटेशन पॉलिसी के तहत चयनकर्ताओं ने टीम के दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है। इस पर शमी ने कहा, यह अच्छी बात है। अगर अहम खिलाडिय़ों को कुछ दिनों के लिए आराम दिया जाता है तो इससे उन्हें अपने आपको और मजबूत करने का समय मिलता है। अश्विन और जडेजा की जगह टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को चुना गया है।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5