पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं विश्व एकादश के ये 14 स्टार क्रिकेटर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 4:44 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हो गया है। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (12 सितंबर) को खेला गया। इसमें पाकिस्तान ने 20 रन से जीत दर्ज की।

विश्व एकादश की टीम दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में खेल रही है। टीम में एक से बढक़र एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्लेसिस के पास अब तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में भी दक्षिण अफ्रीका की कमान है।

अब हम नजर डालेंगे विश्व एकादश के सभी 14 सितारों का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान)

उम्र : 33 वर्ष
टी20 मैच : 37
रन : 1158
विकेट : 0

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

उम्र : 34 वर्ष
टी20 मैच : 39
रन : 1096
विकेट : 0

ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

तमीम इकबाल (बांग्लादेश)

उम्र : 28 वर्ष
टी20 मैच : 57
रन : 1220
विकेट : 0

जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)

उम्र : 35 वर्ष
टी20 मैच : 29
रन : 470
विकेट : 0


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

उम्र : 28 वर्ष
टी20 मैच : 57
रन : 874
विकेट : 0

टिम पैने (ऑस्ट्रेलिया, विकेटकीपर)

उम्र : 32 वर्ष
टी20 मैच : 9
रन : 55
शिकार : 9 कैच, 1 स्टंप


ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

थिसारा परेरा (श्रीलंका)

उम्र : 28 वर्ष
टी20 मैच : 58
रन : 682
विकेट : 38

बेन कटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

उम्र : 30 वर्ष
टी20 मैच : 5
रन : 35
विकेट : 2


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

ग्रांट इलियट (न्यूजीलैंड)

उम्र : 38 वर्ष
टी20 मैच : 17
रन : 171
विकेट : 14

डेरेन सैमी (वेस्टइंडीज)

उम्र : 33 वर्ष
टी20 मैच : 67
रन : 563
विकेट : 44


ये भी पढ़ें - होप ने दोनों पारियों में जमाया शतक, 5 भारतीय कर चुके हैं कमाल, जानें...

पॉल कोलिंगवुड (इंग्लैंड)

उम्र : 41 वर्ष
टी20 मैच : 35
रन : 583
विकेट : 16

मोर्न मोर्केल (दक्षिण अफ्रीका)

उम्र : 32 वर्ष
टी20 मैच : 42
विकेट : 47
रन : 21


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)

उम्र : 38 वर्ष
टी20 मैच : 34
विकेट : 56
रन : 18

सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज)

उम्र : 36 वर्ष
टी20 मैच : 40
विकेट : 50
रन : 29

ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5