हिंडौन सिटी हुआ पानी-पानी... डूब गईं गाड़ियां, दुकानों में भरा पानी, तस्वीरों में देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 4:27 PM (IST)

हिंडौन सिटी (करौली)। शहर में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया। दोपहर 2 बजे ठंडी हवा चलने के साथ बारिश शुरू हो गई। धीरे-धीरे बारिश में तेजी होती गई और करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार हुई। इस बारिश ने बाजारों में खड़ी मोटरसाइकिलों को पानी में डुबो दिया।

शहर में कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद बुधवार को अचानक बारिश शुरू हो गई। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई बारिश लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर बरसी। बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शहर के बाजारों में पानी का निकास अवरुद्ध होने के कारण पानी भर गया। लोगों को पानी के बीच से होकर ही निकलना पड़ा। मूसलाधार के कारण बाजार में इतना पानी जमा हो गया कि वहां खड़ी मोटरसाइकिलों तक पानी में डूब गईं। कई दुकानों में पानी भर गया। इससे दुकानदारों को भी परेशानी हुई। इसके अलावा शहर के कई कॉलोनियों के रास्तों में पानी भर गया। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई। इसके अलावा स्कूली बच्चों को भारी वजनी बैग पीठ पर लादे पानी के बीच से निकलना पड़ा। पानी में कई वाहन बंद भी हो गए। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी हुई।

पानी के दुकान व मकानों मे घुसने से लोगों मे रोष व्याप्त हो गया और लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए तथा कहा कि नगर परिषद अपना कार्य ठीक से नहीं करती है, अगर नगर परिषद अपना कार्य ठीक प्रकार से करे तो यह नौबत पैदा ही ना हो।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह


आगे तस्वीरों में देखें...





ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


आगे तस्वीरों में देखें...



यह भी पढ़े : 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम



आगे तस्वीरों में देखें...



यह भी पढ़े : जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : भूत की आवाज सुनकर पहले भागे मुखिया फिर भागे बच्चे, लेकिन....?



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा



आगे तस्वीरों में देखें...




यह भी पढ़े : जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी




यह भी पढ़े : यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी