पाकिस्तान में इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं शोएब मलिक, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 सितम्बर 2017, 4:30 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज होगी। पाकिस्तानी धरती पर अभी तक तीन ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं।

पाकिस्तान ने दो मैच में जिम्बाब्वे और एक में बांग्लादेश को हराया। वनडे क्रिकेट की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में मौजूदा पाकिस्तानी टीम के अहम सदस्य शोएब मलिक तीसरे स्थान पर हैं। 35 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज मलिक के 65 वनडे में 2199 रन हैं।

उनका औसत 44.87 और स्ट्राइक रेट 91.43 है। वे 14 अर्धशतक और चार शतक लगा चुके हैं तथा टॉप स्कोर नाबाद 125 रन है। मलिक ने ओवरऑल 252 वनडे, 35 टेस्ट और 86 टी20 मुकाबले खेले हैं।

अब हम नजर डालेंगे पाकिस्तानी धरती पर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)

वनडे : 71
रन : 2767
औसत : 51.24
स्ट्राइक रेट : 78.69
50/100 : 20/7
टॉप स्कोर : 125 रन


ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)

वनडे : 75
रन : 2674
औसत : 56.89
स्ट्राइक रेट : 80.76
50/100 : 17/4
टॉप स्कोर : 123 रन


ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

वनडे : 68
रन : 1976
औसत : 47.04
स्ट्राइक रेट : 75.65
50/100 : 11/4
टॉप स्कोर : नाबाद 119 रन


ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5

यूनुस खान (पाकिस्तान)

वनडे : 54
रन : 1796
औसत : 38.21
स्ट्राइक रेट : 84.55
50/100 : 14/1
टॉप स्कोर : नाबाद 123 रन


ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे

सलीम मलिक (पाकिस्तान)

वनडे : 65
रन : 1715
औसत : 40.83
स्ट्राइक रेट : 82.13
50/100 : 12/2
टॉप स्कोर : 102 रन

ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे