पाकिस्तान में फिर लौटेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट! इन 5 बल्लेबाजों की धाक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 3:32 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। श्रीलंका जल्द ही लाहौर में एक टी20 मुकाबला खेल सकता है। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद करीब सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान को अपने सारे घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़ रहे हैं।

मई 2015 में जिम्बाब्वे ने जरूर पाकिस्तान का दौरा कर दो टी20 और तीन वनडे खेले थे। इतनी लंबी अवधि तक पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं होने से जहां स्थानीय खिलाडिय़ों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं विदेशी खिलाडिय़ों को भी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उसे घर में चुनौती नहीं दे पाने का मलाल है।

अगर हम पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो इसमें सबसे पहले जावेद मियांदाद का नाम आता है। मियांदाद ने 60 टेस्ट में 61.38 के औसत से 4481 रन बनाए। इसमें 17 अर्धशतक और 14 शतक शुमार हैं।

आईए अब हम देखें पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले 5 विदेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुनील गावसकर (भारत)

टेस्ट : 11
रन : 1001
औसत : 58.88
50/100 : 5/3
टॉप स्कोर : 137 रन


ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

टेस्ट : 9
रन : 894
औसत : 59.60
50/100 : 4/2
टॉप स्कोर : 253 रन


ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

मोहिंदर अमरनाथ (भारत)

टेस्ट : 11
रन : 856
औसत : 57.06
50/100 : 4/4
टॉप स्कोर : 120 रन


ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 9
रन : 743
औसत : 61.91
50/100 : 3/3
टॉप स्कोर : 153 रन


ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

टेस्ट : 6
रन : 732
औसत : 91.50
50/100 : 1/2
टॉप स्कोर : 309 रन

ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन