Mercedes-AMG ने लॉन्च की दो स्पोर्ट्स कार,GT-Roadster और GRT

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अगस्त 2017, 6:27 PM (IST)

मर्सिडीज़ ने अपनी दो स्पोर्ट्स कारों को आज इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इनमें पहली कार है जीटी रोडस्टर और दूसरी है जीटी आर। जीटी आर हार्डटॉप जबकि जीटी रोडस्टर कनवर्टेबल कार है जिसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है। दोनों टू-सीटर व दो दरवाजों वाली सुपरकार है।कहने का मतलब ओपन कार है। कीमत क्रमश: 2.19 करोड़ और 2.23 करोड़ रूपए है जो एक्सशोरूम के अनुसार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सबसे पहले बात करें एएमजी जीटीआर (AMG GTR) की तो इसमें 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 585पीएस की पावर के साथ 700एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह आॅल् व्हील ड्राइव सेटअप के साथ है जिसकी टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा है। 3.6 सैकेंड में यह कार 100 किमी की स्पीड पकड़ पाने में सक्षमा है। 15 किलोग्राम हल्की होने का इफेक्ट इस सुपरकार की परफॉर्मेंस पर पड़ा है।

ये भी पढ़ें - दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक

अब बात करें जीटी रोडस्टर (GT-Roadster) की जिसमें 4.0 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है। यह सुपर मशीन 476पीएस की पावर के साथ 630एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा है। टॉप स्पीड 302 किमी प्रति लीटर है। इस कार को 100 किमी की स्पीड पाने में 4 सैकेंड का समय लगता है। सेगमेंट में मुकाबला लैम्बोर्गिनी हुराकेन, एस्टन मार्टिन विंटेज और फेरारी 488 जीटीबी से होगा।

ये भी पढ़ें - इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें