विपक्षी एकजुटता को एक और झटका, लालू की रैली में नहीं जाएगी माया..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अगस्त 2017, 2:48 PM (IST)

लखनऊ। मायावती को राज्यसभा सीट ऑफर करने वाले आरजेडी चीफ लालू को तगडा झटका लगा है। मायावती ने लालू यादव की बीजेपी के खिलाफ होने वाली रैली में हिस्सा लेने से इंकार दिया है। इससे बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को भी बडा झटका लगा है। ज्ञातव्य है कि आरेजडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को बीजेपी हटाओ, देश बचाओ रैली आयोजित की है। इस रैली में लालू यादव ने गैर एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। लालू यादव की इस रैली को बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगा है लेकिन जैसे जैसे चुनाव का वक्त पास आ रहा है, बीजेपी के विरोधी दलों की इस उम्मीद को झटका लगता जा रहा है। पहले आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन टूटा और जेडीयू फिर से एनडीए में शामिल हो गई। नीतीश का बीजेपी में जाना विपक्षी फ्रंट के लिए बडा झटका साबित हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं समाजवादी पार्टी अभी भी पारिवारिक कलह में उलझी हुई है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती का आरजेडी की रैली में ना जाने से विपक्षी फ्रंट को एक और झटका लगा है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों संसद के मानसून सत्र के दौरान जब मायावती ने दलितों के मुद्दे पर बोलने से रोकने का आरोप लगाकर राज्यसभा से इस्तीफा दिया था तो लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी से राज्यसभा भेजने की पेशकश की थी।

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...