एलीट फिएस्टा फैशन शो में अभिनेत्री पूजा बेदी ने बिखेरे ग्लैमर के रंग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 अगस्त 2017, 10:54 PM (IST)

जयपुर। एलीट इवेन्ट्स की ओर से होटल जयपुर मैरियट में आयोजित दो दिवसीय एलीट फैशन फिएस्टा फैशन वीक का रविवार को शुभारंभ हुआ। इसमें देश के नामी फैशन डिजाइनर्स ने अपना कलेक्शन कर फैशन लवर्स का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी ने रैम्प पर शो स्टॉपर के रूप में कैटवॉक कर फैशन वीक में ग्लैमर के रंग बिखेरे। एलीट फैशन फिएस्टा की इनोग्रल सेरेमनी में जीटीवी के रीजनल सीईओ जगदीश चन्द्र मुख्य अतिथि थे। इरोज इंटरनेशनल की एमडी कृषिका लुल्ला, आईटीए के डायरेक्टर अनु रंजन, राजकुमारी रुक्मणि कुमारी, एनएस पब्लिसिटी के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, कालिंदी ग्रुप के चेयरमैन अजय शर्मा, विवेक पोद्दार एवं सोम मेहता बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित थे। एलीट फैशन फिएस्टा के डायरेक्टर अनिल भट्टर एवं गोविन्द झंवर ने बताया कि इनोग्रल सेरेमनी से पूर्व जेन नेक्स्ट कैटेगरी में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेन्ट्स का कलेक्शन शोकेस किया गया। फैशन शोज की ओपनिंग जयपुर के प्रख्यात फैशन डिजाइनर मोहित फलोड की सीक्वेंस से हुई। इसमें उन्होंने गोवा में समुद्र किनारे होने वाली डेस्टिनेशन वैडिंग कॉन्सेप्ट को रैम्प पर उतारा। इस कलेक्शन में मोहित ने ब्राइट और डस्की कलर्स में लाइट वेट ब्राइडल और प्री ब्राइडल इण्डो-वेस्टर्न ड्रेसेज का कॉम्बीनेशन पेश किया। उनके मेन्सवीयर कलेक्शन में ब्राइडल और प्री-ब्राइडल स्टाइल्स के साथ ही डिफरेंट कट्स का समावेश देखने को मिला। इस दौरान रैम्प पर मॉडल्स ने मोहित फलोड की ज्वैलरी लाइन भी प्रदर्शित की। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने रेड कलर में मोहित फलोड के डिजाइन किए गए इण्डो-वेस्टर्न आउटफिट पहनकर बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर कैटवॉक की। फैशन शो की अगली कड़ी में डिजाइनर मीनल मोदी ने अपनी कारीगरी की छटा रैम्प पर बिखेरी। रेनबो थीम पर डिजाइन किए गए उनके एथनिक कलेक्शन में फैशनप्रेमियों को साड़ीज, लहंगा-कुर्तीज और गाउन्स का समावेश देखने को मिला। नेचर से इन्सपायर्ड वाइब्रेंट कलर्स वाले इस कलेक्शन की ड्रेसेज में वेस्टर्न और इण्डियन कल्चर का मिक्स मैच देखने को मिला। डिफरेंट कट्स का यूज करते हुए मीनल मोदी ने ब्राइडल सेरेमनीज और कॉर्पोरेट पार्टीज के लिए ईजी वियरेबल गारमेंट्स तैयार कर शोकेस किए। उनके शो में सुपर मॉडल पार्वती अन्नाकुट्टन ने बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक की। एलीट फैशन फिएस्टा का तीसरा फैशन शो गुजरात की इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर टीना रांका के नाम रहा। उनके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर कैटवॉक कर माहौल को ग्लैमरस बना दिया। एलीट फैशन फिएस्टा के पहले दिन के फिनाले शो में फैशन डिजाइनर हनीत सिंह ने अपना कलेक्शन मिडनाइट ब्यूटीज प्रजेन्ट किया। ब्राइडल गारमेंट्स में लाइटवेट मॉडर्न थीम अपनाते हुए हनीत सिंह ने वैडिंग के हर फंक्शन को टारगेट करते हुए ड्रेसेज तैयार की हैं। इनमें कॉकटेल पार्टीज के लिए वेस्टर्न आउटफिट्स, संगीत सेरेमनी के लिए इण्डो-वेस्टर्न और मेन फंक्शन के लिए लाइटवेट वियरेबल गारमेंट्स शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जयपुर की आर्ट और एप्लिक वर्क को फोकस करते हुए हनीत सिंह ने स्टाइलिश गारमेंट्स को एलीगेंट बनाया है। ब्लैक एण्ड व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, वाइन, महरून और रेड कलर्स में डिजाइन किए गए पैटलम गाउन्स और लहंगा विद् दुपट्टा आदि में उन्होंने ड्रेपिंग वर्क से नया आइडिया देने की कोशिश की। उनके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री करिष्मा तन्ना ने रेड कलर्स में ब्राइडल ड्रेस पहनकर शो स्टॉपर रैम्प पर कैटवॉक की। इन फैशन शोज में शेड्स की जस्सी छाबड़ा के डायरेक्शन में मॉडल्स व सेलिब्रिटीज का मेकअप एवं हेयर स्टाइलिंग की गई। फैशन शोज का डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी मुम्बई के शाय लोबो ने की। अंजलि-अर्जुन कपूर का शो आज

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

एलीट फैशन फिएस्टा के डायरेक्टर गोविन्द झंवर के अनुसार सोमवार शाम 6:30 बजे से फैशन शोज की शुरुआत होगी। ओपनिंग शो में बेंगलूरू के फैशन डिजाइनर रमेश डेम्बला के लिए शो स्टॉपर अभिनेत्री रिमी सेन होंगी। इसके बाद होने वाले फैशन शोज में डिजाइनर मधु सिंह, अंजू सेठी, निष्ठा भण्डारी तथा प्रख्यात फैशन डिजाइनर अंजलि-अर्जुन कपूर के लिए मॉडल्स रैम्प पर कैटवॉक करेंगे। बॉलीवुड सेलिब्रिटी मंदिरा बेदी, अभिनेता अबरार जहूर फैशन शोज का मुख्य आकर्षण होंगे। जैन नेक्स्ट कैटेगरी में हाइट्स इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एण्ड टेक्नोलॉजी के स्टूडेन्ट्स का कलेक्शन शोकेस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी