21वीं सदी में ये अंधेरा, वो भी 3 साल से

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 अगस्त 2017, 09:51 AM (IST)

करौली। ग्राम पंचायत चन्देलीपुरा व आसपास के क्षेत्र के लोग लगभग 3 वर्षौ से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके यहाँ आज तक लाइट की व्यवस्था नही की गई है।

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुये आज सपोटरा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीना ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंप इस समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन मे सपोटरा विधायक मीना ने कहा कि ग्रांम पंचायत चन्देलीपुरा, मनाखुर, नवलपुरा तथा आसपास के क्षेत्र के लोगो को डिमांड नोटिस जमा कराये हुये 3 वर्ष हो गये है लेकिन ग्रांम पंचायत मे पूरी तरह से बिजली व्यवस्था नही की गई है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पडता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


ज्ञापन देते समय विधायक मीना ने कहा कि बिजली आज के समय मे बहुत जरुरी है क्योंकि बिजली बिना कोई भी कार्य नही होता हैं। इस पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने ग्रांम पंचायत चन्देलीपुरा मे शीघ्र ही बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चालू कराने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा


ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी