स्कूलों में हर शनिवार चलेगा विशेष सफाई अभियान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 8:34 PM (IST)

जयपुर । राज्य सरकार ने वातावरण में बदलाव को देखते हुए राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को प्रत्येक शनिवार अपने यहां साफ-सफाई के लिए विषेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि वातावरण में बदलाव के कारण संक्रमण और बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए सभी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए विशेष सावधानी रखे जाने और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियांे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया से बचाव के लिए विद्यालयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक शनिवार अपने यहां विषेष स्वच्छता अभियान चलाएं ।
इसके तहत हर सप्ताह कुलर्स को खाली करवा उनमें साफ पानी भरने की कार्यवाही की जाए। विद्यालयों में पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई करने और टायर्स, कन्टेनर्स में पानी जमा नहीं होने पाए। देवनानी ने बताया कि इस मौसम में सबसे अधिक बीमारियों के कारक मच्छर बनते हैं। इनसे बचाव के लिए विद्यालयों के संस्था प्रधान बच्चों को और अभिभावकों को जागरूक भी करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे